अमरोहा : महिला खंड शिक्षा अधिकारी को धमकाने व यौन उत्पीड़न
के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
कर लिया गया है।
गौरतलब है कि गजरौला ब्लाक में तैनात महिला खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह दो माह के अवकाश पर निजी यात्र पर अमेरिका गई थीं। बीते साल जब वह सितंबर में लौटीं तो उनके स्थान पर एक अन्य बीईओ राकेश गौड़ को चार्ज दे दिया गया था। हालांकि बबीता ने भी गजरौला में ही कार्यभार ग्रहण कर लिया।
गौरतलब है कि गजरौला ब्लाक में तैनात महिला खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह दो माह के अवकाश पर निजी यात्र पर अमेरिका गई थीं। बीते साल जब वह सितंबर में लौटीं तो उनके स्थान पर एक अन्य बीईओ राकेश गौड़ को चार्ज दे दिया गया था। हालांकि बबीता ने भी गजरौला में ही कार्यभार ग्रहण कर लिया।

No comments:
Write comments