‘बा’ की बालिकाओं ने मांगा अवकाश
जालौन,
संवाद सहयोगी : शीतलहर के बाद भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय
गूढ़ा में अवकाश न होने के कारण सर्दी से ठिठुर रहीं बालिकाओं ने अवकाश
घोषित किए जाने की मांग की है।
हाड़कंपाऊ सर्दी के दौरान ही मंगलवार को
सामान्य से मध्यम वर्षा हो गई जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई है।
सर्दी को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने चार दिनों का अवकाश
घोषित किया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 21 जनवरी तक बंद कर
दिये गये हैं। जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बच्चियां दीपावली
के अवकाश के बाद से घर नहीं गई हैं। शीतलहर में भी विद्यालयों में अवकाश न
होने के कारण सर्दी से बच्चियां ठिठुर रही हैं। सर्दी से ठिठुर रहीं
बच्चियों ने डीएम से मांग की है कि अन्य विद्यालयों की तरह कस्तूरबा गांधी
आवासीय बालिका विद्यालयों में भी अवकाश किया जाए। नाम न छापने की शर्त पर
छात्रओं ने बताया कि प्रशासन को सभी बच्चियों के साथ एक समान व्यवहार करना
चाहिए।


No comments:
Write comments