संतकबीरनगर जिले के बखिरा इलाके में गांव वालों ने एक निर्माणाधीन स्कूल की दीवार गिरा दी। यह स्कूल पूर्व सपा सांसद भालचंद यादव के भाई लालचंद यादव का है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों स्कूल के पास ही पट्टे की जमीन हड़पने के लिए वहां बनी दलितों की झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।
शिवापार गांव के सैकड़ों दलितों ने रविवार को स्कूल राम सहाय जानकी देवी इंटर कॉलेज पर धावा बोला और दीवार गिरा दी। इसके बाद पट्टे की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पथराव भी कर दिया, जिसमें कई गाड़ियां टूट गईं। दलितों के हमले को देखते हुए वहां काम कर रहे मजदूर फरार हो गए। पथराव में एक दर्जन लोगों को भी चोट आई। सूचना मिली तो एसडीएम खलीलाबाद और सीओ मेहदावल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थति नियंत्रित की। पुलिस ने छापेमारी के बाद गांव के छह लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक विवादित जमीन की पैमाइश करवाकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। रविवार को जब स्कूल की ओर से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ, तो ग्रामीणों ने पथराव करते हुए दीवार गिरा दी। मामले में 13 नामजद और सैकड़ों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
झोपड़ियां जलाने का आरोप : स्कूल की दीवार गिराने वालों का आरोप है कि लालचंद यादव ने स्कूल बनवाने के लिए स्कूल के आस-पास बनी उनकी झोपड़ियों को पिछले दिनों आग के हवाले कर दिया था। पुलिस से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
No comments:
Write comments