उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच के धरने का असर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु 12 अप्रैल 2016 को सायं 3:00 बजे बुलाया है | शिक्षक समस्याओं के निस्तारण पर होगी विस्तृत चर्चा | नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन,बिना आर्थिक शोषण के सेवा पंजिकाओं का निर्माण, 17140 का भुगतान ,BSA/BEO के निरीक्षण में बिना शिक्षको से स्पष्टीकरण लिए कार्यवाही पर रोक सहित 12 सूत्रीय मॉगों को लेकर जनपद के 14 विकासखंडो मे 9अप्रैल को शिक्षकों ने धरना देकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा था ज्ञापन | 18अप्रैल16 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होना है प्रदर्शन ||
No comments:
Write comments