रिश्वत से हाथ लाल एबीआरसी गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग के फतेहाबाद के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर तैनात सह ब्लॉक समन्वयक (एबीआरसी) को एंटी करप्शन विभाग ने विकलांग शिक्षक से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एबीआरसी के खिलाफ थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। फतेहाबाद के प्राथमिक विद्यालय झारपुरा में भूप सिंह मौर्या शिक्षक हैं। ऊंचा सुनाई देने के कारण उन्होंने विकलांग भत्ते के लिए आवेदन किया था। बीएसए ने आठ मार्च को बीईओ फतेहाबाद को विकलांग भत्ता देने के निर्देश दिए। मगर, उन्हें भत्ता नहीं मिला। उन्होंने 31 मार्च को बीएसए को दोबारा प्रार्थना पत्र दिया। भूप सिंह का आरोप है कि एबीआरएसी उत्तम सिंह ने भत्ते के बिल बनाने के एवज में उनसे दस हजार रुपये मांग थे। इसमें पांच हजार रुपये पहले मांगे थे। पीड़ित शिक्षक ने छह अप्रैल को रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की। जांच के बाद टीम ने एबीआरसी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिक्षक भूपसिंह को सोमवार को पांच हजार रुपये देने को कहा। रिश्वत में दिए जाने वाले नोटों पर पाउडर लगा कर दिया गया। तय योजना के तहत भूपसिंह ने एबीआरसी उत्तम सिंह को पांच हजार रुपये दिए तो टीम ने उसे दबोच लिया। सोडियम काबरेनेट के घोल से हाथ धुलवाने पर आरोपी के हाथ लाल हो गए। एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज भैयालाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है।
No comments:
Write comments