फर्जी प्रमाण पत्रो के सहारे नौकरी पाए 6 शिक्षक सस्पेंड , शिक्षको के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत
बस्ती : फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे 6 शिक्षकों के खिलाफ सोमवार को कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। डिपार्टमेंटल जांच में दोषी पाए जाने के बाद इनपर केस दर्ज किया गया। आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी टीचर फर्जीवाड़े में फंस सकते हैं। प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 2014-15 एलटी ग्रेड टीचरों की भर्ती की गई थी। जिन्होंने स्कूल जॉइन किया, उनके सर्टिफिकेट की जांच में 6 के सर्टिफिकेट्स फर्जी पाए गए। कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जेडी की शिकायत पर राहुल दुबे, पवन कुमार, आयुष कौटिल्य, आदर्श कौटिल्य, सुमन लता और शशिप्रभा पर केस दर्ज हुआ है।
No comments:
Write comments