सरसावा (सहारनपुर) : विकास खंड क्षेत्र में पड़ने वाले मिर्जापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिड-डे मील में बच्चों का आहार बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लगकर फट जाने से अफरा-तफरी मच गई। मारे डर के बच्चे चिल्लाते हुए इधर-उधर भागे। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।मिर्जापुर गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को दोपहर के वक्त रसोइया सुनिष्ठा देवी मिड-डे मील का आहार तैयार कर रही थीं। उन्हें रसोईं गैस सिलेंडर से गैस की दरुगध आने लगी। यह बात उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक सोम सिंह को बताई। दोनों लोग रसोई घर में आए तो सिलेंडर में आग लग चुकी थी और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले चुकी थी। कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया, जिसके टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। यह दृश्य देख स्कूल के बच्चे घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर आ गए, जिन्होंने आनन-फानन में दमकल विभाग को फोन पर हादसे की जानकारी दी। सहारनपुर व सौराना के दमकल विभाग की गाड़ियों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर साथ लाए पानी से भरी गाड़ी से आग पर काबू पाया, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
No comments:
Write comments