जागरण संवाददाता, बिजनौर : अस्थायी व्यवस्था निरस्त किए जाने के विरोध में समायोजित शिक्षकों ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया। कई घंटे बाद शिक्षकों से बीएसए ने फोन पर वार्ता कर आश्वासन दिया कि उनके स्तर से कोई अस्थाई व्यवस्था निरस्त नहीं की कई है। इस पर शांत होकर समायोजित शिक्षक लौट गए। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समायोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दोपहर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। कहा कि मार्च माह से वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वहां प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी व जिलाध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि जिनका माह का वेतन नहीं मिला, उनकी त्रुटि संशोधित कराकर वेतन जारी कर दिया गया है। धरने पर सुधीर चौहान, अंजू सैनी, केशव त्यागी, नागेन्द्र राणा, उदयवीर सिंह, सुधीर चौधरी, ओमकार सिंह, कविता, सतपाल सिंह, रावेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह, अफराज खां, संजीव कुमार, नफीस अहमद, रूमा, अर¨वद कुमार, अरशद अली, अर¨वद कुमार आदि उपस्थित रहे
No comments:
Write comments