लखनऊ : समायोजन की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंप प्रदर्शनकारियों ने जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को धरना देने के लिए लक्ष्मण मेला स्थल पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ उमड़ी रही। सरकार विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शनकारियों ने उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदेश प्रभारी रविंद्र दादरी ने कहा कि यदि सरकार ने टीईटी पास अभ्यर्थियों का समायोजन समय रहते नहीं किया तो इसका खामियाजा सरकार को आगामी विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेंद्र गुर्जर ने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे।
आरटीई एक्टीविस्ट वेलफेयर सोसाइटी ने भी धरना का समर्थन किया। सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि बीएड एवं टीईटी पास अभ्यर्थियों के समायोजन होने तक आरटीई एस्टीविस्ट टीम संघर्ष में साथ है। धरने में महासचिव कमल कांत, विवेकानंद आय, मयंक तिवारी, आशीष यादव, सुल्तान अहमद व वेद प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments