लखनऊ : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल को किया जाएगा। ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी ब्लैक बाल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करेंगे। अगर ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का प्रयोग किया, कटिंग की और उस पर कुछ लिखा तो रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं ऐसे अभ्यर्थी जो दोनों पालियों की परीक्षा देनें उन्हीं का परिणाम घोषित किया जाएगा। 593 केंद्रों पर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी और इसमें 302961 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पिछले वर्ष से करीब 1.20 लाख अभ्यर्थी इस बार बढ़े हैं। ऐसे में परीक्षा को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं और जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि है वह अपना पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे, ताकि उनका मौके पर ही सत्यापन किया जा सके। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या करीब ढ़ाई सौ के आसपास है। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गई है।
प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि काफी संख्या में अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं वह वेबसाइट पर अपनी जन्मतिथि और अपना नाम डालकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी।
No comments:
Write comments