बुलंदशहर : लड़ाना के ग्रामीणों ने जूनियर हाईस्कूल में पैसे लेकर नियुक्ति करने के विरोध में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा और बीएसए का घेराव किया। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यालय में की गई नियुक्ति निरस्त नहीं की जाती है धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।1गुरुवार को दूसरे दिन बेसिक शिक्षा कार्यालय में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कालेज अध्यक्ष के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आरोप है कि लड़ाना स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज में हाल में हुई नियुक्ति में फर्जीवाड़ा किया गया है। आरोप लगाया कि बीएसए व स्कूल प्रबंधक ने गुपचुप तरीके से एक शिक्षक की नियुक्ति कर दी है। नियुक्ति के मामले में समिति के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा को कोई जानकारी नहीं दी गई। शिकायत करने पर भी बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव किया और गाड़ी के आगे लेट गए। बीएसए को मीटिंग में नहीं जाने दिया। बाद में पुलिस बुलाकर मामले को शांत कराया। बीएसए ने लड़ाना के ग्रामीणों को दो दिन में जांच पूरी करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बीएसए वेदराम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजकुमार सिंह, संजीव गुर्जर, प्रवेश शर्मा, गजराज शर्मा, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, योगेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।बुलंदशहर बीएसए दफ्तर पर हंगामे के दौरान पहुंची पुलिस।
No comments:
Write comments