इटावा, जागरण संवाददाता : प्राथमिक विद्यालय हरिज्ञान के शिक्षक सत्यवीर सिंह यादव ने गुरुवार को ईमानदारी की मिशाल पेश की। उन्होंने सड़क पर मिले एक लाख रुपये व जेवर से भरे बैग (महिला का पर्स) को लौटा दिया।ग्राम गुलेपुरा सैफई निवासी सत्यवीर को भरथना-ऊसराहार रोड पर एक बैग पड़ा मिला। बैग में जेवर, नकदी व मोबाइल भी था। मोबाइल का सिम खराब होने के कारण वह बैग की मालिक महिला का पता नहीं लगा सके । इसे लेकर परेशान सत्यवीर ने इसकी चर्चा अपने आस पड़ोस व सगे संबंधियों से की। इसी दौरान किसी ने बताया कि शायद यह बैग रायपुरा सरसईनावर निवासी विमला यादव पत्नी प्रमोद यादव का है। महिला ने उनसे संपर्क किया और बैग छूटने का पूरा घटनाक्रम और अपनी पहचान बतायी। संतुष्ट होने पर शिक्षक ने विमला को परासना संकुल बुलाकर बैग वापस किया। उनकी इस ईमानदारी पर शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद यादव, ललित सक्सेना, डा. शिवराज सिंह आदि ने सराहना की।इटावा, जागरण
No comments:
Write comments