सरोजनीनगर के माध्यमिक स्कूल में मिलीं तमाम गड़बड़ियां•एनबीटी, सरोजनीनगर: राजधानी के तमाम सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राएं खुले में टॉयलेट जाने को मजबूर हैं। गरुवार को एसडीएम सरोजनीनगर प्रेम रंजन ने सरोजनीनगर के पुरवा माध्यमिक स्कूल हसनपुर केवली का निरीक्षण किया तो यहां तमाम खामियां मिलीं। इस मामले में उन्होंने बीडीओ को फटकार भी लगाई।
एसडीएम के मुताबिक स्कूल में सफाईकर्मी की तैनाती होने के बावजूद वो 20 जनवरी से बगैर बताए गायब है। इसके बावजूद उसे साफ सफाई के नाम पर वेतन दिया जा रहा है। स्कूल में जगह-जगह गंदगी के ढेर पाए गए। स्कूल में शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब है। छात्राओं का टॉयलेट तो उपयोग लायक ही नहीं है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि टॉयलेट की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से अपील की गई, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम ने कहा कि बीडीओ को अगले एक हफ्ते के भीतर टॉयलेट की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ और एडीओ पंचायत की एक समिति बनाई जाएगी।
यहां एएनएम नहीं
एसडीएम सदर अरुण कुमार ने गाजीपुर के जैननगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। उन्होंने बताया कि यहां चार बच्चे कुपोषित पाए गए थे, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हालांकि यहां पिछले दो महीनों से बच्चों का टीकाकरण पूरी तरह से बंद है। पता चला कि जो एएनएम यहां तैनात थी उनका कहीं और तबादला कर दिया गया। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने खाली पद पर किसी को तैनात नहीं किया है। इस मामले में सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा।
No comments:
Write comments