पलियाकलां-खीरी। बच्चों को कक्षोन्नति प्रदान करने के
लिए आयोजित होने वाले टेस्ट के संबंध में गुरूवार को मरूआ पश्चिम प्राथमिक
विद्यालय में शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस परीक्षा
की रूपरेखा समझाई गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा ने कहा
कि वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों का चिन्हाकन कर लिया जाए ताकि
बच्चों के अभिभावकों को लिखित में सूचना दी जा सके। सूचना रजिस्टर पर समस्त
अभिभावकों के हस्ताक्षर भी जरूरी हैं। नौ व 11 अप्रैल को वार्षिक परीक्षा
में अनुपस्थित रहे बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा। सभी विषयों को समाहित करते
हुए 100 अंक का प्रश्न पत्र तैयार कर बोर्ड पर लिखना है। बच्चों को कापी दी
जाएंगी। बच्चे कापी के बाएं पेज पर प्रश्न उतारेंगे। उसके बाद प्रश्न हल
करेंगे। उसी दिन कापी का मूल्यांकन किया जायेगा। तदुपरांत बच्चों को
कक्षोन्नति दी जाएगी। ऐसे बच्चों के कार्ड पर 100 अंक का पूणांर्क व टेस्ट
में प्राप्त अंक ही वार्षिक परीक्षा के कालम में एक ही जगह अंकित किये
जाएंगे।
ऐसे बच्चों के परिणाम में प्रोन्नत लिखा जाएगा एक, दो विषय में
अनुपस्थित बच्चों की उसी विषय की परीक्षा पुन: करा कर उत्तीर्ण किया जाएगा।
यह टेस्ट के अंतर्गत नहीं आयेंगे। बैठक में एनपीआरसी अरूण कुमार वर्मा ने
भी शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए टेस्ट को बेहतर ढंग से पूरा
करवाने में सहयोग की अपील की।
No comments:
Write comments