महराजगंज : एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एनपीआरसी समन्वयक चयन, नवीनीकरण का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश संगठन मंत्री विजेंद्र कुमार कन्नौजिया ने कहा कि पूर्व में चयनित समन्वयक के प्रभाव में शासनादेश के विपरीत चयन प्रक्रिया में अपात्रों का चयन करा लिया गया था तथा अब तक एकल खाते का संचालन करके भी सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। इस अनियमितता को लेकर 16 फरवरी 2015 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने अनशन पर बैठना पड़ा था। जिसके सम्बन्ध में बीएसए द्वारा एक सप्ताह के अंदर एकल खातों के संचालन पर रोक लगाए जाने एवं शासनादेशानुसार चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़वाया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पिछले 7 मार्च को बीएसए के साथ विभिन्न उच्चाधिकारियों को भी पत्र प्रेषित किया गया । उन्होंने कहा कि कोशिशों के बावजूद पुनः खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शासनादेश के विपरीत अपात्रों की सूची प्रेषित कर दी गई। ज्ञापन में इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments