जागरण संवाददाता, देवरिया: उ.प्र.टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल परिसर में हुई, जिसमें नए याचियों व सर्वोच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि याची बनने के लिए अभ्यर्थी संगठन के संपर्क में रहे।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर पाठक ने कहा कि सभी अभ्यर्थी लगातार संगठन के संपर्क में रहें, ताकि संघर्ष के लिए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हो सके। उन्होंने कहा कि याची बन चुके अभ्यर्थी और नए याची बनने वाले अभ्यर्थी धैर्य के साथ सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करें।1विधिक सलाहकार रूपेश मिश्र ने कहा कि जो अभ्यर्थी याची बनने से वंचित रह गए हैं, वो अभ्यर्थी तत्काल संपर्क कर याची बन जांय। अध्यक्ष दीनानाथ जायसवाल ने कहा कि सभी अभ्यर्थी धैर्य व मनोयोग के साथ संघर्ष में मोर्चा का सहयोग करें। जीत जरूर मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता हरेंद्रपुरी व संचालन अमित उपाध्याय ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से देवनाथ सिंह, चमन सिंह, सुधाकर मिश्र, जय विजय जायसवाल, द्विजेंद्र मिश्र, भूपेंद्र यादव, फतेह बहादुर, मनोज राय, बेचन चौहान, अनिल जायसवाल, महेश प्रसाद, शशि भूषण गुप्ता, गिरीश यादव, अंकिता पांडेय, रंजीत जायसवाल, मुन्ना विश्वकर्मा, जनेश्वर यादव, शैलेंद्र कुमार, अमरनाथ यादव, विकास कुमार, आफताब आलम तथा अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments