जागरण संवाददाता, बांसी, सिद्धार्थनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की एक बैठक आहुति की गई। इसमें लोगों ने उच्चतम न्यायालय में हुए आदेशों के संदर्भ में जहां चर्चा किया। वहीं 9 मई को होने वाली सुनवाई के विषय में रणनीति तय की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवेश मिश्र ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को जनपद स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर होना तय है। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुबह 10 बजे साड़ी चौराहा पर एकत्रित होकर शांति पूर्ण रैली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे। कोर्ट के 24 फरवरी के आदेश के क्रम का हवाला देते हुए वृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि इसमें कोर्ट के सामने बने सभी याचिकों की नियुक्ति निश्चित है जिसके संबंध में कोर्ट ने सभी याचिकों को 10 सप्ताह के अंदर स्वीकार करने का निर्देश प्रदेश सरकार को दिया है पर सरकार रवैया सुस्त है। इस दौरान विजय राय, बलभद्र यादव, राकेश सिंह, अतुल कुमार मिश्र, विनय सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, कुमारी आर्या, ममता गुप्ता, रचना पांडेय, सर्वेन्द्र राय, अवनीश कुमार, उमेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments