बांदा : राजकीय शैक्षिक महासंघ ने भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने की मांग जिलाधिकारी से की है। महासंघ के मंडल अध्यक्ष विद्याभूषण सिंह पटेल के नेतृत्व में दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि जिले का तापमान अप्रैल माह में ही 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है तथा 11 बजे के बाद ही लू के थपेड़े चलने लगते हैं। विद्यालयों में सुबह 8 बजे अपरान्ह 1 बजे तक विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इन नौनिहाल बच्चों को 12 बजे के बाद विद्यालयों में रोकने से लू लगने तथा डायरिया फैलने की संभावना बनी रहती है। इसलिए विद्यालयों का समय सुबह 8 बजे से 11:30 अथवा 12 बजे तक ही रखा जाए। चंदन सिंह, पंकज सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे।192 सेवानिवृत्त शिक्षकों को आज मिलेगा सम्मा
No comments:
Write comments