चित्रकूट, जागरण संवाददाता: प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने मांग किया कि भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तित किया जाए। 1 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने ज्ञापन देकर उन्हें अवगत कराया कि इलाहाबाद, ललितपुर व फतेहपुर आदि जिलों में परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया गया है। अभी जनपद में सभी स्कूल सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुल रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है। शिक्षकों ने मांग किया कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों का समय बदलकर सुबह सात बजे से बारह बजे तक किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी में बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए समय का बदला जाना नितांत जरूरी है। ज्ञापन देने में कई शिक्षक शामिल रहे। उधर, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मूरतध्वज पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने ज्ञापन देकर परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तित करने की मांग की। इ
No comments:
Write comments