राजधानी के स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सुबह प्रार्थना सभा में जल संरक्षण की शपथ ली। विद्यार्थियों के साथ शिक्षक व अधिकारियों ने भी पानी को बचाने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वह पानी की एक-एक बूंद बचाएंगे और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करेंगे। क्योंकि जल है तभी कल है। विद्यार्थियों ने कहा कि पानी को बर्बाद करने वाले हम सभी के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि आगे आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर जल संकट ही सबसे बड़ी समस्या होगी और अगर हम आज न जागे तो हमारा कल अंधकारमय होगा। राजधानी में 3.45 लाख अभ्यर्थियों ने जल संरक्षण की शपथ ली। डीएम ने सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन कम से कम दस लीटर पानी खुद और पांच अन्य लोगों को बचाने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में जल संरक्षण की शपथ विद्यार्थियों ने ली। प्राइमरी स्कूल नारायणपुर में विद्यार्थियों ने अपने घर व बाहर हर जगह पानी बचाने का संकल्प लिया। काकोरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशालपुर, वहीं चिनहट के प्राथमिक विद्यालय तिवारीगंज, अजरुनगंज क्षेत्र के माडल स्कूल हसनपुर खेवली और पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुसवलकलां में विद्यार्थियों ने न सिर्फ खुद बल्कि दूसरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। वहीं राजाजीपुरम स्थित सेंट जोजफ इंटर कॉलेज में डीएम राजशेखर व डीआइओएस उमेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। राजाजीपुरम स्थित सेंट जोजफ इंटर कॉलेज में बच्चों ने ली शपथविद्यार्थियों ने शपथ ली कि वह लखनऊ को पेयजल संकट से मुक्त रखने के लिए अपने स्तर पर जल संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अपने अभिभावकों, परिवारीजनों, मित्रों व पड़ोसियों को भी जल संरक्षण हेतु प्रेरित करेंगे। इस प्रयास को अभियान के रूप में चलाकर हर संभव कोशिश करेंगे कि घरेलू पानी जैसे स्नान, कपड़ों तथा अन्य वस्तुओं की धुलाई, वाहन की धुलाई व अन्य जल से संबंधित समस्त कार्य में यथा आवश्यक न्यूनतम जल का प्रयोग कर पानी को बचायेंगे। जल संचयन को अति महत्व देते हुए भूगर्भ जल को शुद्ध एवं अविरल रखने में अपना योगदान देंगे। जल संरक्षण के इस पावन संदेश को हम अपने स्तर से समाज में अधिक से अधिक प्रचारित एवं प्रसारित करेंगे, ताकि हमें भविष्य में जल संकट का सामना न करना पड़े। समस्त नैसर्गिक संपत्ति जैसे जल स्रोत, पेड़-पौधे, वन्य जीव, पशु, पक्षियों के संरक्षण एवं समृद्धि के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे तथा आम-जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे। लखनऊ के गौरवशाली इतिहास, विरासत, संस्कृति, नैसर्गिक संपत्ति एवं सामाजिक समरसता पर हमें गर्व है। जिसको बनाए रखना हमारा उत्तरादायित्व है।उतरेटिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में शपथ लेते बच्चे व अध्यापिकाएं
No comments:
Write comments