उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर तैनात अंशकालिक अनुदेशकों के लिए खुशखबरी है। इस बार उनका नवीनीकरण विद्यालय खुलने से पहले 30 जून तक हो जाएगा। 11 माह का अनुबंध उन्हीं अनुदेशकों का होगा, जिनका कार्य संतोषजनक रहा है। नवीनीकरण होने से विद्यालयों में शिक्षा प्रभावित नहीं होगी। इस बाबत राज्य परियोजना ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। राज्य परियोजना निदेशक के इस आदेश से अनुदेशकों की समस्याएं काफी हद तक दूर हो जाएंगी। 1गौरतलब है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के संविदा पर तैनात अनुदेशकों को नवीनीकरण कराने के लिए प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ता था। खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से रिपोर्ट न आने से बीते साल नवंबर माह में अनुदेशकों का नवीनीकरण हो सका था। इसके लिए अनुदेशकों को धरना-प्रदर्शन तक करना पड़ा था। कमोबेश यही हालात प्रदेश के अधिकांश जिलों के हैं। जिले में तकरीबन 1368 अनुदेशक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं। अनुदेशकों की अहम समस्या को देखते हुए राज्य परियोजना निदेशक निदेशक जीएस प्रियदर्शनी ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2015-16 में उन अनुदेशकों का नवीनीकरण अगले 11 माह के लिए करें, जिनका कार्यकाल संतोषजनक रहा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि अनुदेशकों का नवीनीकरण 30 जून तक हर हाल में करके रिपोर्ट राज्य परियोजना निदेशक को भेजें। जिससे एक जुलाई से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशक शिक्षण कार्य कर सकें।राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के बीएसए को दिए निर्देश दूर हुई दुश्वारियां, जिले में तैनात हैं 1368 अनुदेशकराज्य परियोजना निदेशक का आदेश मिल चुका है। अनुदेशकों के नवीनीकरण की कार्रवाई शुरू करा दी है। सभी बीईओ को इस बाबत निर्देश देकर नवीनीकरण का कार्य 30 जून तक पूरा करा लिया जाएगा।
No comments:
Write comments