परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 16448 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में संशोधन करने की मांग को लेकर बीटीसी 2013 के प्रशिक्षुओं ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। दोपहर में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने प्रदर्शन कर कहा कि 16448 शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए जारी शासनादेश में अंतिम अर्हता तिथि 16 जून 2016 होने की वजह से 2013 से बीटीसी प्रशिक्षु आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। जबकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा बीटीसी 2013 बैच की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा गत पांच से सात मई तक संपन्न कराई जा चुकी है। जून तक परिणाम भी घोषित करने का आश्वासन दिया गया है। प्रशिक्षुओं ने शासनादेश की अर्हता तिथि में परिवर्तन कर 2013 के प्रशिक्षुओं को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की। प्रदर्शन में शिवाशीष द्विवेदी, ऋषि त्रिपाठी, प्रवीण विश्वकर्मा, अनिल कुमार साहू, छाया मौर्या, माधुरी सरोज, अजय ओझा व अन्य थे।
No comments:
Write comments