आरक्षण का लाभ लेने वाले शिक्षकों को 30 जून तक पदावनत करने की मांग की गई है। शनिवार को सर्वजन हिताय संरक्षण समिति (बेसिक शिक्षा) ने एडी बेसिक गिरजेश चौधरी को मांग का ज्ञापन सौंपा। समिति संयोजक संजीव शर्मा के नेतृत्व में टीम एडी बेसिक से मिली। उन्होंने एडी बेसिक को बताया कि 15 नवंबर 1997 के बाद से आरक्षण के आधार पर कई शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। इस तिथि के बाद पदोन्नति सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। पूर्व में भी समिति पदाधिकारी बीएसए व डीएम को उक्त तिथि के बाद पदोन्नति पाए शिक्षकों व कर्मचारियों को पदावनत किया जाए। इस पर बीएसए धीरेंद्र यादव ने पांच सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया। साथ ही 15 दिनों में समिति को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। अब सर्वजन हिताय संरक्षण समिति चाहती है कि 30 जून तक पदावनत होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची जारी की जाए। समिति संयोजक ने बताया कि एडी बेसिक ने आश्वासन दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा।
No comments:
Write comments