शिक्षामित्र व अनुदेशक संगठन के पदाधिकारियों ने जनपद में मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने शीघ्र ही समायोजन करने की मांग की। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश प्रभारी श्यामपाल यादव व जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित के नेतृत्व में सूबे के मुखिया सीएम को अजीजपुर जिगनेरा में मिला तथा दो सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। ज्ञापन में मांग कि सूबा के समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों को यथाशीघ्र समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों को यथाशीघ्र समायोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के समायोजित शिक्षक जो अपने घरों से प्रतिदिन सौ किमी. दूर तय कर पढ़ाने जाते हैं। उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए उनका स्थानांतरण कर, इनके गृह ब्लॉक में भेज दिया जाए। इससे वह पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य कर सकेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला प्रभारी वेद वर्मा, जिला महामंत्री रामपूत पाल, जिला उपाध्यक्ष सचिन मिश्र, जितेंद्र दीक्षित, सुधीर यादव, अनुज यादव आदि उपस्थित रहे। इधर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को ज्ञापन देते हुए कहा कि कई बार अनुदेशकों ने समायोजन की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जा चुका है। आश्वासन से अधिक कुछ शासन ने अब तक कुछ न दिया
No comments:
Write comments