500 पदों के सापेक्ष 323 की काउंसलिंग संपन्न, विभाग शीघ्र आयोजित करेगा तीसरी काउंसलिंग, बीटीसी प्रशिक्षुओं के अभिलेखों की सघन जांच शुरू
शासन के निर्देश पर बीटीसी प्रशिक्षुओं के 500 सृजित पदों पर काउंसिलिंग कराई गई है जिनमें अब तक करीब 300 पदों पर प्रशिक्षुओं ने अभिलेख जमा किए हैं। अवशेष पदों पर पुन: काउंसिलिंग कराकर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।अरुण कुमार शुक्ल, बीएसए बलरामपुर
बलरामपुर हिन्दुस्तान संवादबीटीसी भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग मंगलवार देर शाम संपन्न हुई। चयनित प्रशिक्षुओं के अभिलेखों की सघन जांच विभाग ने शुरू की है। जांच के बाद अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।जनपद में 500 पद बीटीसी प्रशिक्षुओं के लिए सृजित हैं। इस पद में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीएलएड, डीएड डिग्रीधारकों को पात्र माना गया है। वह भी जो कट ऑफ मेरिट सूची में आ रहे हैं। 500 सृजित पदों में 256 प्रशिक्षु पूर्व में काउंसिलिंग में पात्र पाए गए थे जिनमें वर्तमान में नई कट ऑफ मेरिट में 28 बाहर हो गए। वहीं 67 प्रशिक्षु मंगलवार को द्वितीय काउंसिलिंग में शामिल हुए हैं। इन सभी के अभिलेखों की विभाग ने सघन जांच शुरू कर दी है। बुधवार को इनके अभिलेखों की जांच के बाद अंतिम चयन सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। बताते चलें कि जिले में 500 सृजित पदों पर अभी तक 295 पदों पर प्रशिक्षुओं ने काउंसिलिंग कराई है। इनमें 205 सीटें अभी रिक्त हैं। जिन पर पुन: काउंसिलिंग कराकर अवशेष पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
No comments:
Write comments