उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अनीता साइलेस गुट ने बुधवार को मंडलायुक्त को पत्रक सौंप ब्रह्मस्थान/अराजीबाग स्थित शिक्षक सदन के व्यवसायिक उपभोग पर आक्रोश जताया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों व कुछ स्वयं भू पदाधिकारियों पर इस भवन पर अवैध कब्जा जमाए रखने का आरोप लगाया गया। पत्रक के माध्यम से संगठन ने शिक्षक सदन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाते हुए उसके व्यवसायिक उपभोग पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की। मंडलायुक्त को सौंपे गए पत्रक में जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस ने बताया कि संगठन का प्रांतीय नेतृत्व पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट कर चुका है कि जिला मुख्यालय पर स्थित शिक्षक सदन के व्यवसायिक उपभोग की कोई अनुमति नहीं दी गई है। प्रदेशीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, महामंत्री जबर सिंह यादव ने अपने पत्र में बताया कि शिक्षक सदन का व्यावसायिक उपभोग होना पूरी तरह से गलत है और यह वाणिज्य कर चोरी की परिधि में आता है। यह शिक्षक मर्याद के भी खिलाफ है। पत्रक में जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ सेवानिवृत्त शिक्षक व स्वयंभू पदाधिकारी इस भवन पर अवैध कब्जा कर रखे है। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो जिले के प्राथमिक शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष ने जनमानस से भी इस परिसर की बुकिंग न कराने की अपील की। मंडलायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कमलेश यादव, विनोद यादव, मनोज कुमार त्रिपाठी, अतुल यादव, रास बिहारी यादव, बृजेश यादव, विनय मिश्र आदि शामिल रहे
No comments:
Write comments