फैजाबाद : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने एडी को सौंपा ज्ञापन , अधिकारियों पर लगाया समस्याओं के निस्तारण मे लापरवाही का आरोप
संसू, फैजाबाद: उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षक समस्याओं के निस्तारण का प्रकरण छाया रहा। इस दौरान नेताओं ने कहा कि अगर समस्याएं निस्तारित नहीं की गई तो जल्द आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रभारी बीएसए पर समस्याओं को हल करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया। नाराज शिक्षक नेता बैठक के बाद मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से मिले और उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस दौरान महामंत्री चंद्रजीत यादव ने बताया कि बीएसए अवकाश पर चले रहे हैं। उनकी जगह कार्यभार देख रहे प्रभारी बीएसए समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहे। कहा कि चयन वेतनमान, जीपीएफ, अग्रिम प्रशिक्षित वेतनमान व पदोन्नति के मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। एडीबेसिक से मिलने वालों में अरुण कुमार तिवारी, समरजीत सुरेश कुमार मिश्र, मो. मेंहदी खान मौजूद रहे।
No comments:
Write comments