फैजाबाद : दो हजार शिक्षकों को तबादले का है इंतजार , यात्रा करते समय दो गवां चुके हैं जान, कई हो चुके घायल , तबादला नहीं तो हुआ तो जुलाई में होगा आंदोलन
संसू, फैजाबाद: आदर्श शिक्षामित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुलाबबाड़ी में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने की। यहां दूरदराज समायोजित शिक्षामित्रों की उनके मूल ब्लॅाक में वापसी का मुद्दा छाया रहा। नेताओं ने कहा यदि शीघ्र तबादला नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। 1प्रांतीय प्रवक्ता अवनीश सिंह ने कहा कि सभी विभागों में स्थानांतरण के लिए सरकार ने पिछले दिनों मंजूरी प्रदान की है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग स्थानांतरण की नीति अभी तक नहीं बना सका है। जबकि सत्र पखवारे भर बाद ही शुरू होने को है। सरकार की लापरवाही पर शिक्षकों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित हुए शिक्षक तबादले की आस में हैं लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। मीडिया प्रभारी अनूप दुबे ने कहा कि जिले में दो हजार ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें घर से 50-80 किलोमीटर दूर जाकर शिक्षण कार्य करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दो शिक्षक दुर्घटना में अपनी जान तक गवां चुके हैं और दर्जनों चोटिल हो चुके है। मांग न मानी गई तो जुलाई में आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में महासचिव रामजी द्विवेदी, अशोक वर्मा, प्रमोद सिंह, संतोष विश्वकर्मा, हरेंद्र पांडेय, गौरीशंकर, संतोष सिंह, अर¨वद दुबे, दीपिका निगम, दिनेश सिंह, किरन श्रीवास्तव, अब्दुल सत्तार, राजेन्द्र निषाद, प्रेमनाथ, नवनीत सिंह, विजय प्रधान, राम कुमार यादव मौजूद थे।
No comments:
Write comments