रामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग की वेतन विसंगति प्राइमरी शिक्षकों के मन
को कचोट रही है। आलम यह है कि सीनियर शिक्षक जूनियर से कम वेतन पा रहे
हैं। जनपद के नौ सौ शिक्षकों के साथ विभाग नाइंसाफी कर रहा है, जिसको लेकर
शिक्षकों में रोष है। विभाग ने नौ सौ शिक्षक इस वेतन विसंगति का शिकार हो
रहे हैं। विभाग में पिछले साल बड़े पैमाने पर प्रमोशन हुए थे। वर्ष 2009-10
और 11 में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों का प्रमोशन पिछले साल किया गया था।
इन्हें विभाग वेतनमान 16070 दे रहा है, जबकि वर्ष 2015 में ही नियुक्ति
पाने वाले शिक्षकों को वेतनमान 17140 का लाभ दिया जा रहा है। दरअसल जूनियर
हाईस्कूलों में पहली बार विज्ञान और गणित के शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की
गई है। इन्हें ज्यादा वेतन मिल रहा है, जबकि पहले से नियुक्त शिक्षकों को
कम वेतन दिया जा रहा है। हालांकि विभाग इस विसंगित को दूर करना चाहता था
है, लेकिन प्रक्रिया बेहद धीमी चल रही है। इससे शिक्षकों में रोष है। वे
विभाग के खिलाफ आंदोलन का मन बना रहे हैं। जूनियर शिक्षकों से कम वेतन पाकर
खुद को अपमानित भी महसूस कर रहे हैं।
वेतन विसंगति दूर किए जाने पर विचार किया जा रहा है। ब्लाकों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी गई है। जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।- श्याम किशोर तिवारी, बीएसए।
No comments:
Write comments