रविवार को अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुलाबबाड़ी में संपन्न हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश चंद तिवारी ने की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि अंतरजनपदीय शिक्षकों की वरिष्ठता बहाल हो जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को जानकारी दी कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने शिक्षकों को यह भरोसा दिलाया है। वे लखनऊ में चल रहे धरने में पहुंचे और अनशनकारियों की वरिष्ठता बहाल किए जाने का भरोसा दिया। कहा कि जल्द ही इस बारे में शासनादेश जारी हो जाएगा। यह समस्या 44 हजार गैरजिलों से स्थानांतरित हुए शिक्षकों की है। इसे लेकर शिक्षक आंदोलनरत हैं।
No comments:
Write comments