बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक संघ की दो गुटों में छिड़ी रार को ठंडा करने की कोशिश की है। उन्होंने बेसिक शिक्षा सचिव के पत्र का हवाला देते हुए दिलीप पांडेय के नेतृत्व वाली प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई को मान्यता प्रदान कर दी है। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह यादव ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने गत आठ मार्च को जारी प्रपत्र में अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व महामंत्री जबर सिंह यादव के नेतृत्व वाले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ को मान्य किया है। अत: इस संदर्भ में उन्होंने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि उक्त संघ द्वारा मान्य पदाधिकारियों से प्राप्त समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें। बीएसए के इस निर्णय को शर्मा व यादव के नेतृत्व वाले माशिसं की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने सराहा है। संगठन के संयुक्त कार्यसमिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र, प्रवक्ता निजाम खां, मंत्री एसबी सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों में खुलेमन से सभी प्रतिनिधियों को एक मंच पर आना चाहिए। इसके बावजूद यदि कुछ लोगों ने संगठन को बांटने की साजिश की तो कानूनी प्रक्रिया से परहेज नहीं किया जाएगा।स
No comments:
Write comments