सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में सरकारी योजनाओं की कार्यान्वयन की पड़ताल करने आडिट टीम बीएसए दफ्तर पहुंच चुकी है। टीम के यहां गोरखपुर पहुंचने की जानकारी से ही संबंधित प्रधानाध्यापक और अधिकारियों की सांसे अटक गई हैं। प्रधानाध्यापक तो फोन भी नहीं उठा रहे। कार्यो में अनियमितता करने वालों को आडिट में पकड़े जाने का डर सताने लगी है। फिलहाल, दिल्ली से आई आडिट टीम ने केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत परिषदीय स्कूलों में खर्च होने वाले बजट की पड़ताल शुरू कर दी है। टीम की मौजूदगी से बीएसए दफ्तर से लगायत शिक्षकों में हलचल मची है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी आडिट को गंभीरता से लिया है
No comments:
Write comments