आच्छादित मदरसों को मिला बजट
बहराइच : जिले के मदरसा आधुनिकीकरण योजना से आच्छादित मदरसों के लॉट सं.2108, 1446, 1891, 849, 456, 273 एवं 672 का राज्यांश का बजट जिले में प्राप्त हो गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में लॉट संख्या में आच्छादित सभी मदरसों के प्रबंधकों को अपने मदरसे में आधुनिकीकरण योजना के तहत कार्यरत शिक्षकों के अप्रैल, मई तथा जून का मांगपत्र/योगदान प्रमाण पत्र सात दिनों के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है इसके बाद ही भुगतान कराया जाना संभव होगा। उन्होंने बताया कि मांग पत्र समय के अंदर प्रस्तुत न किये जाने पर संबंधित मदरसों के प्रबंधक उत्तरदायी होंगे।
No comments:
Write comments