मुरसान ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर ग्रामीणों ने एक दूसरे विद्यालय की शिक्षिका के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी सहित बीएसए के पास की गई है। मुरसान ब्लॉक के एक गांव के कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व बीएसए से शिकायत की है। कहा, इसी ब्लॉक के एक विद्यालय में तैनात शिक्षक 10 जून को एकदूसरे विद्यालय में आए। जहां, उन्होंने कहां है विद्यालय में तैनात हेड शिक्षिका ने एमडीएम रजिस्टर से पेज संख्या 14 और 15 को फाड़ दिया है। वही विद्यालय की रंगाई पुताई का कार्य भी नहीं कराया गया। विगत दस जून को शिक्षिका के एक जानकार शिक्षक विद्यालय आए और उन्होंने 10 जून के हस्ताक्षर फर्जी तरीके से शिक्षिका के कर दिए। वहीं, 11 जून के हस्ताक्षर भी एडवांस में कर गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान को दी गई। कार्रवाई न होने पर अब ग्रामीणों ने उक्त प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह सहित बीएसए रेखा सुमन के समक्ष की है। बीएसए की मानें तो शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। यदि ऐसा हुआ है तो गलत है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Write comments