लखनऊ : लंबित समस्याओं के निस्तारण को लेकर उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा ने
मंगलवार को नई कार्यसमिति का गठन किया। पचास सदस्यीय कमेटी जल्द ही टीईटी
अभ्यर्थियों की समस्याओं को हल करने के लिए आगे की रणनीति तय करेगी।
कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह के जयशंकर प्रसाद सभागार में
हुई मोर्चा की इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी शामिल
रहे। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित ने की।
उन्होंने वर्ष-2011 के टीईटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की।
अभ्यर्थियों के कागजात के सत्यापन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि
बेसिक शिक्षा अधिकारी की निगरानी में सत्यापन का कार्य कराया जाए। बैठक
में मोर्चा के महामंत्री शिव कुमार पाठक, उपाध्यक्ष अनिल कुंडु, अभिषेक
मिश्र, रितेश ओझा व नितिन महता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments