उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक ने मंगलवार को बीएसए धीरेंद्र यादव से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। बीएसए दफ्तर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याएं बताईं। शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण के संबंध में 10 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। अध्यक्ष ने एबीआरसी के नियुक्ति पत्र शीघ्र निर्गत करने, मार्च 2016 में नियुक्त उर्दू शिक्षकों का वेतन जारी करने व बीएलओ कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने आदि मांगें रखीं। अध्यक्ष ने बताया कि इस पर बीएसए ने जुलाई के अंत तक समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिलामंत्री इंद्रजीत सिंह, तारिक मोहम्मद मुश्ताक, विश्वनाथ, महेशचंद्र, अरविंद कुमार, खान मोहम्मद, राजेश गौतम, सत्यपाल, दानवीर, युसुफ जमाल, अजीत सिंह व अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments