उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई बैठक वैष्णो विहार में आयोजित की गई। बैठक में उप्र कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले 14 जुलाई को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीतिय तय की गई। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की एक प्रमुख मांग है। जिसको मनवाने के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 14 जुलाई के धरने को सफल बनाना है। पुरानी पेंशन की बहाली, केन्द्र के समान भत्ते, निशुल्क चिकित्सा सेवा, वेतन विसंगतियों के निराकरण की मांग समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से विशाल धरना आयोजित किया जाएगा। धरने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई। बैठक में राहुल गुप्ता, सचिन कुमार सिंह, देवेश प्रताप सिंह, वैभव कुमार, मु. तारिक, अशोक कुमार, संजीव शर्मा, मुहम्मद आलम, असद हुसैन, पराग बंसल, मोहित गोयल, विपिन कुमार, सचिन भारद्वाज, वरुण कुमार शर्मा, हरिओम सिंह, गौरव शर्मा, अमित कुमार, राजीव सागर, धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता देवेश प्रताप व संचालन पंकज शर्मा ने किया
No comments:
Write comments