जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं की ओर बीएसए का ध्यानाकर्षण कराया गया। बीएसए ने सभी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय संयुक्त कार्य समिति की बैठक सुनीता त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी रहे। बैठक में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से शत-प्रतिशत नामांकन, बच्चों का स्कूल में ठहराव एवं विषय गत ज्ञान को बच्चों को आत्मसात कराने हेतु अपनी कटिबद्धता व्यक्त की। पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को 17,140 रुपये वेतनमान जुलाई से लगाने पर विशेष बल दिया गया। जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को 17,140 रुपये वेतनमान देना, स्कूलों में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कराना, प्रतिमाह वेतन पहली तारीख को खातों को उपलब्ध कराना, गतवर्ष की बीएलओ ड्यूटी एवं पंचायत उप चुनाव की धनराशि का भुगतान कराने, 29,000 गणित, विज्ञान शिक्षकों के सत्यापन के आधार पर वेतन लगाने एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर बैठकों के आयोजन करते हेतु मांग की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में सभी मांगों को अति शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी ने संगठन के द्वारा प्रदत्त स्तर पर की गई उपलब्धियों के बारे में सदन को अवगत कराया। जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा बीएसए व प्रांतीय महामंत्री को सम्मानित किया गया। संतोष अग्निहोत्री, उदय शंकर मिश्र, ललित शुक्ला, धीरज अस्थाना, सुनीता सिंह, मंजू वर्मा, शकील अहमद मौजूद रहे
No comments:
Write comments