आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शिक्षक रैन बसेरा में हुई। विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि शिक्षामित्रों से सहयोग धनराशि न ली जाए। सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद अगली रणनीति बनाई जाएगी। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनकर अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा कि शेष बचे शिक्षामित्रों के समायोजन का मामला अटका तो निश्ििचत ही समायोजित शिक्षकों की नौकरी अटक सकती है। सभी गुटों से एकजुटता पर जोर दिया गया। कहा कि गैर समायोजित शिक्षामित्रों की पैरवरी के नाम पर कतई सहयोग राशि न लिया जाए। कोर्ट की पैरवी के लिए केवल समायोजित शिक्षक ही ब्लाकवार प्रान्तीय अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के खातों में सहयोग राशि जमा करें। इस मौके पर फूल सिंह, राजेश तिवारी, बृजेश सिंह गौतम, कमलेश कुमार, नन्द कुमार, जय सिंह, महेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, योगेश शुक्ला, उमाशंकर अवस्थी, कैलाश गिरि, ईश्वरी प्रसाद, सपना त्रिपाठी, लक्ष्मी यादव, शशि प्रभा, मायादेवी, माधुरी, सरोज सिंह, लक्ष्मी, रुपा, अनुराधा तिवारी, सुजीत नामदेव, विष्णुकांत द्विवेदी आदि रहे।
No comments:
Write comments