अम्बेडकरनगर : प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन के गृह जिले के
भियांव ब्लॉक में एक प्राइमरी स्कूल पिछले चार दिनों से बंद है। इसकी वजह
ये है कि गांव के ही ओमप्रकाश दुबे ने लोहे के तार से स्कूल जाने वाले
रास्ते को घेरकर बंद कर दिया है। इसकी वजह से न तो स्कूल में पढ़ाई हो पा
रही है और न ही वहां पर एमडीएम बन पा रहा है। स्कूल के हेडमास्टर मनोज
कुमार इस बात की शिकायत बीएसए के साथ ही साथ डीएम से भी कर चुके हैं, लेकिन
अब तक स्कूल नहीं खुल सका है।
जगदीशपुर सरैया गांव के इस प्राथमिक स्कूल के बंद होने की सूचना पर गांव की ही लालपत्ती देवी ने अपना घर पढ़ाने के लिए दे दिया है। यहां इस घर में 62 बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं, लेकिन पूरी
व्यवस्था न हो पाने की वजह से बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी खासी
दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। भियांव के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी राम के
मुताबिक रास्ता रोके जाने की शिकायत डीएम से की गई है। जल्द ही रास्ते को
खुलवा लिया जाएगा और बच्चों को स्कूल में ही शिक्षा दी जाएगी।

No comments:
Write comments