आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन (अटेवा) की बैठक तुलसी पार्क में अटेवा शिक्षक आज निकालेंगे रैली हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली पर रणनीति बनाई गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह सचिन ने कहा कि शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी सरकार वापस करें। संघ उपाध्यक्ष विकास कांत पांडेय ने कहा कि सरकार ने पेंशन बंद कर शिक्षक-कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है। इसको जब तक बहाल नहीं किया जाता है तब तक अध्यापक सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में 20 जुलाई को शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जनपद मुख्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपेंगे। इस अवसर पर अनुराग रस्तोगी, आनंद कुशवाहा, ध्रुवचन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments