जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को जल्द ही दो-दो सेट यूनिफार्म मिलेंगे। शासन से इस मद में बेसिक शिक्षा विभाग को बजट मिल गया है। विभाग जल्द ही स्कूलों के एसएमसी खाते में बजट निर्गत कर देगा।जनपद में 1556 प्राइमरी व 645 जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। इन विद्यालयों में दो लाख 42 हजार छात्र पंजीकृत हैं। इन सभी बच्चों को नवीन सत्र में दो-दो सेट ड्रेस नि:शुल्क मिलना है। इसके लिए विभाग स्कूलों को शीघ्र बजट निर्गत कर देगा। प्राइमरी के अतिरिक्त 12 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल सहित मदरसा व माध्यमिक के सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को भी ड्रेस दिया जाएगा। इसके लिए प्रति बच्च 400 रुपए का बजट निर्धारित है। स्कूलों में ड्रेस वितरण स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के निगरानी में होगा। विभाग 75 प्रतिशत धन का भुगतान स्कूलों को पहले कर देगा। जांच टीम द्वारा ड्रेस वितरण सत्यापन के बाद अवशेष 25 प्रतिशत की धनराशि निर्गत होगी। इस बार रेडीमेड ड्रेस दिए जाने की मनाही है। कपड़ा लेकर बच्चों के नाप की ड्रेस सिलवाई जाएगी। यूनीफार्म की सिलाई के लिए स्वयं सहायता समूह, महिला समूह या फिर दर्जी द्वारा की जाएगी।कंट्रोल रूम पर करें शिकायत:बच्चों को मानक व गुणवत्तायुक्त ड्रेस न मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग के कंट्रोल रूम में शिकायत की जा सकती है। कंट्रोल रूम नंबर 05263-234360, 9415904403 पर शिकायत दर्ज होगी व यूनीफार्म संबंधी जानकारी दी जाएगी।
No comments:
Write comments