मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित परिषदीय विद्यालयों में तैनात प्रेरकों ने सोमवार को भिक्षाटन किया। भिक्षाटन करने के बाद प्रेरकों का जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। गोरखपुर में तैनात 2500 प्रेरकों ने सरकार से मानदेय प्रदान करने की गुहार लगाई है। प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय पाण्डेय ने कहा कि ग्रांम पंचायत स्तर तैनात एक महिला और एक पुरुष प्रेरक को दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय निर्धारित है। इतने कम मानदेय में प्रेरकों से हर तरह का काम लिया जाता है। अब जबतक मानदेय का भुगतान नहीं होगा, आन्दोलन जारी रहेगा। भिक्षाटन और प्रदर्शन में राममनोहर, अनुज कुमार, विजय कश्यप, विनोद यादव, सुरेश कुमार ,विमला देवी, मनोरमा कुमारी, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
No comments:
Write comments