लखनऊ (एसएनबी)। पिछले तीन माह से बेसिक शिक्षा विभाग के राइट टू एजूकेशन (आरटीई सेल) के माध्यम से अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए चक्कर लगा रहे अरविन्द गुप्ता को जिलाधिकारी राजशेखर के यहां शिकायत करना भारी पड़ गया।
महिबुल्लापुर मड़ियांव निवासी अरविन्द गुप्ता ने अपने बेटे अनिकेत के एडमिशन के लिए आरटीई सेल में आवेदन किया था। उसके बाद चक्कर लगा रहे है।
मड़ियांव निवासी अरविन्द गुप्ता बृहस्पतिवार को जब अपने बेटे के एडमिशन के लिए आरटीई सेल पहुंचे तो श्रीमती विजय लक्ष्मी उन पर बिफर पड़ीं। अरविन्द का कहना है कि गालियां देते हुए उन्होंने अपने कर्मचारी आदित्य शुक्ला से उन्हें धक्के मारकर निकालने को कह दिया। इस बीच उन्होंने कहा कि अब तेरे बेटे का एडमिशन कहीं नहीं होने दूंगी, चाहे तो तू मंत्री को भी बुला ले। इस बाबत बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी व आरटीई सेल की प्रभारी श्रीमती विजय लक्ष्मी को कई बार फोन किये गये, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब ही नहीं दिया।
No comments:
Write comments