कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्वालय में निरीक्षण को पहुंचे बीएसए ने छात्रओं से पूछा कि आपके सिर में जुएं हैं? बीएसए के इस प्रश्न पर छात्रएं हिचकिचाई। शिक्षिकाओं को भी यह सवाल पूछा जाना अटपटा लगा। साथ में चल रहे खंड शिक्षाधिकारी भी इस प्रश्न पर चौंक पड़े। विद्यालय में शिक्षा का क्या स्तर हैं? इसपर बीएसए ने कोई सवाल किसी से नहीं किया। गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गुरुशरण सिंह निरंजन ने प्राथमिक विद्यालय चुरूआ का निरीक्षण किया। यहां छात्रों की संख्या बेहद कम मिली। कुछ ऐसा ही हाल उच्च प्राथमिक विद्यालय चुरूआ का मिला। दोनों विद्यालयों के शौचालय काफी गंदे मिले व रसोई घर में जाली लगी थी। बीएसए ने विद्यालय के स्टाफ को चेतावनी देते हुए रसोईघरों में जाली लगवाने के निर्देश दिए। स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद बीएसए कस्तूरबा विद्यालय बछरावां पहुंचे। यहां उन्हें किचन और बर्तन काफी गंदे मिले। बीएसए ने बताया कि विद्यालय में काफी गंदगी मिली। छात्रएं सिर खुजलाते हुए मिली। इस पर उन्होंने छात्रओं से पूछा कि क्या उनके सिर में जुएं हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा के स्टाफ को हिदायत देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वो फिर से कस्तूरबा का निरीक्षण करेंगे। अगर निरीक्षण के दौरान खामियां मिली तो इस बार कार्रवाई तय है।
No comments:
Write comments