श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार होने के बाद लापता हुए सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षक की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिग राज खोलेगी। सुल्तानपुर निवासी शिक्षक 12 अगस्त को बरेली जंक्शन आया था। मगर इसके बाद से लापता है। जीआरपी जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिग के साथ ही उन जगहों के कैमरों की जांच भी कर रही है, जहां से उसके खाते से रुपये निकले हैं।लापता शिक्षक अवधेश बहादुर भोजीपुरा ब्लॉक के गांव सेमीखेड़ा में तैनात हैं। 12 अगस्त को अपने गांव जाने के लिए निकले थे। परिजनों के अनुसार वह बरेली जंक्शन से श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। मगर घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने बरेली जंक्शन जीआरपी में रिपोर्ट लिखाई। पड़ताल में पता चला है कि शिक्षक के खाते से लगातार रुपये निकल रहे हैं। बरेली जंक्शन पर जीआरपी के 10 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सकरुलेटिंग, प्रवेश-निकास द्वार और प्लेटफार्मो पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिग खंगाल रही है। वहीं, उन स्थानों और एटीएम वाले बैंकों से संपर्क साधा जा रहा है, जहां-जहां से रुपए निकले हैं। इसके साथ ही इसी खाते से ऑनलाइन शॉपिंग भी हुई है। सामान की डिलिवरी जिस स्थान पर हुई, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
No comments:
Write comments