चार माह से वेतन न मिलने से नाराज डायट शिक्षक और कर्मचारियों ने बुधवार को कार्यबहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने लखनऊ में विधानसभा पर धरने की चेतावनी दी।डायट फरीदपुर के शिक्षक कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष रतनलाल यादव और मंत्री विनीत पांडेय के साथ बुधवार को तमाम कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार करके प्रशासनिक भवन के गेट पर बैठ गये। रतनलाल यादव ने कहा कि एनसीईआरटी ने डायट शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ सौतेला रवैया अपनाया है। एनसीईआरटी के कर्मचारियों को हर माह वेतन दिया जा रहा है। लेकिन डायट के कर्मचारी और शिक्षक चार माह से वेतन न मिलने की वजह से भुखमरी से जूझ रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर वेतन भुगतान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। साथ ही विधानसभा और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के यहां धरना-प्रदर्शन करेंगे। धरने की वजह से डायट में बुधवार को काम काज नहीं हो सका। धरने में महेन्द्र कुमार, संजय कंचन, सत्यप्रकाश, केशव कुमार, राकेश गंगवार, प्रमोद कुमार, विकास सक्सेना, नीलम रस्तोगी थे।
No comments:
Write comments