अलीगढ़ : अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधान अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षामित्र सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान बीएसए समेत सभी विभागों के आलाधिकारियों को सरकारी योजना के प्रचार का जिम्मा सौंपा। बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए को इस कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बीएसए ने बताया कि हर मंगलवार व गुरुवार को सुबह 10 से 12 और दोपहर दो से चार बजे तक अधिकारी व शिक्षक इस कार्य को अंजाम देंगे। 1क्या करना है : हर ग्राम पंचायत में वहां स्थित परिषदीय स्कूल के प्रधान अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षामित्र आदि सरकार की शिक्षा संबंधी योजना को जनता को बताएंगे। इसके लिए उनके पास पंफ्लेट व बैनर आदि भी मौजूद होगा। 1शिक्षण कार्य पर सवाल : खंड शिक्षा अधिकारियों की कमी के चलते एक अधिकारी पर दो से तीन ब्लॉकों का प्रभार है। अब योजनाओं का प्रचार करना, इन सबके चलते विभागीय कार्य कौन करेगा? छात्रों की पढ़ाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा? यह अहम सवाल है।6बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक करेंगे सरकारी योजनाओं का प्रचार, सुबह 10 से 12 व दोपहर 12 से दो बजे तक करनी होगी विशेष ड्यूटी
No comments:
Write comments