उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर न करने देने और अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय जाने से रोके जाने के चलते रोते हुए पहुंचे शिक्षक को लेकर बीएसए ने विद्यालय पर छापा मारा। वहां बिना किसी सूचना के प्रधानाध्यापिका अवकाश पर मिलीं। बीएसए ने उन्हें निर्देशित किया कि वह कार्यालय में उनके सामने पहुंचकर अपना स्पष्टीकरण दें। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को भी बीएसए साथ लेते गए थे। शुक्रवार को कार्यालय में बीएसए अजय प्रताप सिंह शिक्षक दिवस के आयोजन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, मंत्री विनय सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शाह आलम, मंत्री राकेश सरोज व रामकुमार सिंह के साथ बैठक कर रहे थे। उसी समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराछा के सहायक अध्यापक बृजेश मिश्र रोते हुए वहां पहुंचे। शिक्षक ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा त्रिपाठी उन्हें रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने दे रही हैं। स्कूल आने से भी मना कर दिया है। शुक्रवार को वह स्कूल जा रहे तो कुछ अराजक तत्वों ने उन्हें रोक कर धमकी दी कि जब प्रधानाध्यापिका ने मना कर दिया है तो वह स्कूल क्यों जा रहे हैं। इस पर बीएसए सभी शिक्षक नेताओं के साथ पीड़ित शिक्षक को लेकर विद्यालय पहुंचे। वहां प्रधानाध्यापिका अवकाश पर बताई गईं। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने उनके विरुद्ध परेशान करने की बात लिखित रूप में दी। बीएसए ने बृजेश मिश्र का रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया और प्रधानाध्यापिका को कार्यालय में सामने उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया
No comments:
Write comments