अलीगढ़ : रालोद विधायक ठा. दलवीर सिंह और ताजपुर के ग्राम प्रधान ने ताजपुर के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर छुट्टी में रहते हुए भी हस्ताक्षर करने के आरोप लगाए हैं। सोमवार को डीएम से इसकी लिखित शिकायत भी की गई। कहा, वे किसी को चार्ज देकर भी नहीं गईं और मिड-डे मील के वितरण रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी करती रहीं। विधायक ने कहा कि सवाल उठाया कि प्रधानाध्यापिका जब अवकाश पर हैं तो मिड डे मील का वितरण कैसे देख लेती हैं? प्रधान ने कहा कि प्रधानाध्यापक उन पर दस्तखत का दबाव भी डाल रही हैं। उन्होंने स्कूल में रंगाई पुताई घटिया होने, सभी बच्चों को पूरी ड्रेस नहीं देने और शिकायत करने पर झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाने के आरोप भी लगाए। यह भी कहा कि इस मामले की सीडीओ व बीएसए से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
No comments:
Write comments